दोस्तों, गोटुल इंडिया शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से काम कर रही है l इसने पिछले डेढ़ सालों में अपनी छाप दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, वेस्ट बेंगल और मध्य प्रदेश में छोड़ी है l बहुत जल्द ही हम लोग अन्य राज्यों में भी इसका प्रचार-प्रसार और कार्यकारिणी का गठन करने वाले हैं । दोस्तों यह संस्था के माध्यम से गरीब बच्चे, चाहे इंडिया के किसी भी कोने पर हो, वह इसका लाभ उठा सकते हैं और आईएएस/आईपीएस/जज/पीएचडी या अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । इसके माध्यम से हम कम-से-कम एक बच्चे को हर साल दो से तीन लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं । 2023-24 में तो हमने दो बच्चों को आर्थिक गोद लिया है जिनको हम आईएएस/आईपीएस कोचिंग में डालेंगे ।
इससे पहले 2022 में हमने मनीषा साह को दृष्टि आईएएस कोचिंग में डाला था । इस साल दो बच्चे जो कि प्रदीप और गीता हैं दोनों को हम दृष्टि आईएएस कोचिंग में डालेंगे । इसके साथ ही अन्य बच्चे जो हमने गोद लिए हैं कुछ तो 12वीं का एग्जाम दे रहे हैं कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं और कुछ बैंकिंग सर्विसेज में जाना चाहते हैं । इस तरह से गोटुल इंडिया कई बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र में सुविधा और धनराशि दे रही है । बहुत जल्दी हम लोग गोटुल भवन की भी स्थापना दिल्ली में करने वाले हैं जिसमें बच्चों के लिए हॉस्टल, मीटिंग के लिए हाल, लाइब्रेरी, और ऑफिस स्पेस की सुविधा उपलब्ध होगी । साथ-साथ में इसमें एक कोचिंग सेंटर के भी सुविधा होगी ।
दोस्तों आप सब लोग जो भी चाहे गोटुल इंडिया से जुड़ना चाहते है जुड़ सकते है । आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और आधार कार्ड लगा करके हमें ईमेल कर दें, व्हाट्सएप कर दें या वेबसाइट पर भी जाकर आप ऑनलाइन फॉर्म भर के सबमिट कर सकते हैं । आप हमारे युटुब चैनल पर जाकर वीडियो जरूर देखें ।
धन्यवाद !
गोटुल इंडिया के तीन नियम है जिनको हम GOLDEN RULES कहते है l
1. पहला गोल्डन रूल यह है कि हम कभी भी किसी व्यक्ती की या किसी संस्था की आलोचना नहीं करेंगे क्योंकि जो हम करते हैं या कहते हैं वही लौट के वापस आता है l दोस्तों देखा यह गया है आलोचना अपने से ऊपर वाले की होती है और अगर हम किसी के आलोचना कर रहे हैं तो हमने मान लिया है कि वह हमसे ऊपर है या ऊंचा है l कभी भी अपने से नीचे वालों की आलोचना कोई नहीं करता l
2. दूसरा गोल्डन रूल यह है कि अगर हमे किसी की या किसी के काम की आलोचना करनी है तो पहले हम उसकी या उसके काम की विशेषताएं बताएं फिर उसको बताये कि आपको उसमे या उसके काम मे क्या-क्या गलती लगती है l अगर आप उसमे या उसके काम मे कोई विशेषताएं नहीं गिना सकते तो आपको कोई हक नहीं है कि आप उसकी या उसके काम की आलोचना करें l
3. तीसरा गोल्डन रूल यह है कि जब आपकी गलती हो तो सामने वाले से इतनी शिद्दत से माफ़ी मांगों की वह व्यक्ती आपका बचाव करने लगे l सभी लोग ध्यान से इन तीन नियमों को ध्यान दे पढ़े और याद रखे और उपयोग में लाए
डॉ. संजय कुमार,
राष्ट्रीय अध्यक्ष
गोटुल इंडिया,
नई दिल्ली l
IMPORTANT DOCUMENTS
FREE COMPUTER & TECH KNOWLEDGE
GOTUL INDIA UPSC SCHOLARSHIP
"Gotul India Green Mission (GIGM)"
Free health check up camp
Social Welfare
HEALTH & RESEARCH
EDUCATION & TRAINING
Human Rights
Anti Crime
You are doing good work. i appreciate your work.
Well doing for child welfare